साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा समेत 25 पर ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रचार मामले में केस दर्ज [Case filed against South superstar Vijay Deverakonda and 25 others for promoting online betting app]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 25 सिनेमा सितारों पर ऑनलाइन बेटिंग ऐप के प्रचार का आरोप लगा है। इस मामले में इनके खिलाफ केस जर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचु लक्ष्मी सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। यह मामला कारोबारी फणीन्द्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि इन सितारों ने सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया।

क्या है एफआइआर मेः

एफआईआर के अनुसार, इन ऐप्स के कारण कई परिवार आर्थिक संकट में फंस गए हैं, खासकर निम्न-मध्यम वर्ग के लोग।

शिकायतकर्ता फणीन्द्र शर्मा का कहना है कि वह भी इस सट्टेबाजी में लिप्त हो गए थे, लेकिन परिवार की चेतावनी के बाद उन्होंने खुद को इससे अलग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सेलिब्रिटीज ने मोटी रकम लेकर इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया, जिससे आम लोग इस जाल में फंस गए और अपनी मेहनत की कमाई गवां बैठे।

विपक्ष ने उठाये सवालः

सरकार की इस कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई करार दिया। इससे पहले, अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज होने पर भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात करनी पड़ी थी, जहां उन्होंने कहा था कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री के साथ खड़ी है लेकिन कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें:

डॉक्यूमेंट्री से फुटेज हटाओ नहीं तो 10 करोड़ दो’, धनुष ने नयनतारा को अल्टीमेटम दिया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं