BPSC पास शिक्षक को दोस्त ने मारी गोली, आम के बाग में रची गई साजिश [BPSC passed teacher shot by friend, conspiracy hatched in mango orchard]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

BPSC:

पटना, एजेंसियां। बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां BPSC पास एक नव नियुक्त शिक्षक सुमन सौरभ को उनके ही पुराने दोस्त ने धोखे से आम के बाग में बुलाकर गोली मार दी। यह वारदात भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर चौर इलाके की है।

BPSC: दोस्ती की आड़ में रची साजिश:

बता गेन कि सुमन और आरोपी के बीच पहले मनमुटाव था, लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो चुकी थी। रविवार को दोस्त बातचीत के बहाने सुमन को घर से बाहर ले गया और रास्ते में दो अन्य युवकों के साथ मिलकर आम के बाग में हमला कर दिया। गोली लगने के बाद सुमन पेड़ के नीचे छिप गए और किसी तरह अपने भाई को फोन कर सूचना दी। सुमन को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

BPSC: पुलिस की मदद से बची जान:

सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुमन को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सुमन सौरभ ने हाल ही में BPSC परीक्षा पास कर सरकारी शिक्षक के तौर पर नियुक्ति पाई थी। उनके परिवार का कहना है कि सुमन का किसी से कोई गहरा विवाद नहीं था और आरोपी दोस्त से रिश्ते सामान्य हो चुके थे।

इसे भी पढ़ें

BPSC : पटना में सड़क पर जमे छात्र, आंदोलन जारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं