भाजपा की थीम सांग ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ हुआ लांच

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने शनिवार को अपने चुनावी कैंपेन ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इसका वीडियो PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

उन्होंने इस पर लिखा कि मेरा भारत, मेरा परिवार। बताते चलें कि पार्टी ने 10 दिन पहले 6 मार्च को ये कैंपेन लॉन्च किया था।

दरअसल, पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था कि PM परिवारवाद पर हमला करते हैं, लेकिन उनका अपना परिवार नहीं है।

इसी के जवाब में भाजपा ने X पर पोस्ट किया- हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार… तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं, PM मोदी का परिवार।

इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में बीते सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान का जवाब दिया था।

उन्होंने कहा था कि ‘इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है।’

इसे भी पढ़ें

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले व्हाट्सएप पर मोदी सरकार का मैसेज, योजनाओं पर मांगा फीडबैक

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं