बीजेपी का ममता बनर्जी पर हमला: “कौन सा धर्म गंदा है?”[BJP attacks Mamata Banerjee: “Which religion is dirty?”]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने ईद-उल-फितर के दौरान रेड रोड पर भड़काऊ भाषण दिया। अधिकारी ने ममता पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह “गंदा धर्म” नहीं मानती हैं। इस बयान को लेकर बीजेपी ने ममता से सवाल किया कि क्या वह सनातन धर्म की बात कर रही थीं?

क्या कहा था ममता बनर्जी ने

अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने दंगे शब्द का इस्तेमाल करते हुए यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी से समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा हो सकती है। उन्होंने ममता को चेतावनी दी कि इस तरह की बयानबाजी उनके लिए उलटी पड़ सकती है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हिंदू धर्म का अपमान कर रही हैं। ममता बनर्जी ने इस बयान के बाद ईदगाह में भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सभी धर्मों के प्रति अपने सम्मान का व्यक्त करते हुए विपक्षी दलों पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी का विरोध

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं