बिहारः चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म [Bihar: Woman gives birth to child in moving train]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार के सहरसा से लहेरियासराय आ रही ट्रेन संख्या 05548 में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। दरअसल बाकी यात्रियों की तरह वह भी ट्रेन में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी।

इसके बाद साथ में यात्रा कर रहे लोगों ने आरपीएफ को जानकारी दी। जैसे ही ट्रेन दरभंगा जंक्शन पहुंची रेलवे अस्पताल में तैनात डॉ. ऋचा मिश्रा और सहायक कर्मी चिंटू ट्रेन में पहुंच गए और महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया।

प्रसव के बाद अस्पताल ले जाये गये जच्चा और बच्चाः

प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों ही सुरक्षित है। महिला का नाम मीना कुमारी है। वह गुरुवार को अकेले सफर कर रही थी। इस दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी।

ट्रेन में गूंजी किलकारी, रेल मंत्री ने किया ट्वीटः

डॉक्टर ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों की स्थिति अच्छी है। इस बात की जानकारी समस्तीपुर स्थित डीआरएम कार्यालय की ओर से भी सोशल मीडिया पर दिया गया है।

वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल चलती ट्रेन में सुरक्षित प्रसव पर सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करके खुशी जाहिर किया है।

मीना कुमारी भी ट्रेन में बच्चे को जन्म देकर काफी खुश है। उन्होंने बताया कि रेलवे के डॉक्टर और पुलिस ने उनका काफी सहयोग किया जिससे उनके लिए भी प्रसव आसान हो गया।

इसे भी पढ़ें

बिहार के स्कूल में शिक्षिकाओं को मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ा भारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं