Bihar: जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या[Jitan Ram Manjhi’s granddaughter shot dead]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Bihar:

गया, एजेंसियां। बिहार के गया जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके ही पति ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में हुई। मृतका की पहचान सुषमा देवी (32) के रूप में हुई है, जो विकास मित्र के पद पर कार्यरत थीं। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है, लेकिन आरोपी पति, रमेश सिंह फिलहाल फरार है।

Bihar: सीने पर गोली लगने से, हो गई मौके पर ही मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को रमेश सिंह अचानक अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी सुषमा देवी को जबरन कमरे में ले गया। कमरे को अंदर से बंद करने के बाद, उसने सुषमा देवी पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गोली मार दी। गोली सीधे उनके सीने में लगी, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या को अंजाम देने के बाद, रमेश सिंह ने दरवाजा खोला और घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा। इस घटना की जानकारी मिलते ही अतरी थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को सील कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और तकनीकी टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना का एक दुखद पहलू यह भी है कि मृतका सुषमा कुमारी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की रिश्तेदार थीं। सुषमा, जीतन राम मांझी के भगिना सत्येंद्र कुमार पन्ना की फुफेरी भतीजी थीं। बताया जा रहा है कि सुषमा ने अंतरजातीय विवाह किया था।

इसे भी पढ़ें

बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला: 27 हजार से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं