बिहारः करोड़ों की हेरोइन जब्त, 22 साल का लड़का मास्टरमाइंड [Bihar: Heroin worth crores seized, 22 year old boy mastermind]

2 Min Read

हथियारों का जखीरा भी मिला

पटना, एजेंसियां। कभी हेरोइन कारोबार के लिए चर्चित रहा बिहार का सासाराम एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि यहां फिर से करोड़ों की हेरोइन बरामद हुई है। इसके साथ-साथ हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है।

इतना ही नहीं कैश और अन्य आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं। इसमें चौकने वाली बात ये है कि 11 अपराधियों को 14 थाने की पुलिस ने मिलकर दबोचा है।

वहीं, इसका मास्टर माइंड महज 22 साल का युवक है। जिसके इशारे पर पूरे सासाराम में नशे का कारोबार व आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।

14 थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाईः

दरअसल पुलिस ने ड्रग माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। रोहतास एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में जिला के 14 थानों की पुलिस ने सैप तथा एसटीएफ के साथ नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज में छापेमारी की है।

यहां 1 किलो 800 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ को बरामद किया। साथ ही हेरोइन तस्करी में शामिल 11 कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

संगठित गिरोह कर रहा नशे का कारोबारः

एसपी का कहना है कि, सासाराम में संगठित गिरोह के लोगों के द्वारा नशे का कारोबार व हथियार,चोरी की बाइक व चोरी के मोबाइल की तस्करी की सूचना मिल रही थी।

इस मामेल में संज्ञान लेकर तेज तर्रार अफसर की बड़ी टीम बनाकर छापेमारी की गई। हथियार सहित करोड़ों के नशे की खेप सहित कैश की बरामदगी हुई है।

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी टॉप क्रिमिनल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। आर्म्स एक्ट के अलावा इन लोगों पर दंगा का भी आरोप है।

इसे भी पढ़ें

बंगाल में 2.2 करोड़ की हेरोइन जब्त

Share This Article
Exit mobile version