बिहारः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक के कई ठिकानों पर ईडी की रेड [Bihar: ED raids several locations of former MLA in money laundering case]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। ईडी ने मंगलवार सुबह झंझारपुर के पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है।

ईडी की टीम झंझारपुर स्थित गंगापुर, पटना और पुणे में उनके आवास पर एक साथ छापेमारी कर रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है।

मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे ईडी की टीम झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची और छापेमारी की। घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

झंझारपुर के साथ-साथ पूर्व विधायक के पटना और पुणे स्थित आवास पर छापेमारी की बात कही जा रही है।

केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पहुंचे एक दर्जन ईडी के अधिकारी गुलाब यादव के घर का कोना-कोना खंगाल रहे हैं।

छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने गुलाब यादव के घर को चारों ओर से घेराबंदी कर ली है। घर में सिर्फ केयरटेकर ही मौजूद है।

पत्नी स्थानीय निकाय से एमएलसी

पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं, जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य पटना में मौजूद हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में वीआईपी ने झंझारपुर से गुलाब यादव को टिकट देने की घोषणा की थी, लेकिन आखिरी वक्त में गुलाब यादव से टिकट छीन लिया गया।

जिसके बाद गुलाब यादव ने मायावती की पार्टी बीएसपी से टिकट लेकर लोकसभा चुनाव लड़ा, हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें

Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले मामले में एनआईसी में ईडी की रेड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं