बिहार विधानसभा बजट सत्रः सदन के बाहर लेफ्ट विधायकों ने हथकड़ी पहनकर किया प्रदर्शन [Bihar Assembly Budget Session: Left MLAs demonstrated outside the House wearing handcuffs]

2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन ही विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा हुआ। वाम दल के विधायकों ने विधानसभा पहुंचने से पहले हाथों में हथकड़ी पहने कर प्रदर्शन किया।

भारत सरकार की नीतियों का विरोधः

ये विधायक भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इनमें अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ किया जा रहा बर्ताव में शामिल था। उनका आरोप था कि अमेरिकी सरकार बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर भारत भेज रही है, जो भारत के स्वाभिमान का अपमान है।

स्पीकर ने लगाई फटकारः

इस दौरान लेफ्ट के विधायकों का कहना था कि ऐसे अपमानजनक व्यवहार को तुरंत रोका जाए। इसके बाद वे हथकड़ी पहने हुए विधानसभा के अंदर पहुंचे और स्पीकर के सामने जोरदार नारेबाजी की। इस पर स्पीकर ने उन्हें फटकार लगाई और वे अपनी सीटों पर बैठ गए।

बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के बाद, बिना दस्तावेज के भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस दौरान उनका बर्ताव बेहद कठोर हो रहा है, जिसका विरोध विपक्ष कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

बिहार विधानसभा में निकली वेकेंसी, अफसर समेत इन पदों पर होगी नियुक्ति

Share This Article
Exit mobile version