Bihar 10th Result 2025: 25-31 मार्च के बीच, फेल होने पर मिलेगा कंपार्टमेंट [Bihar 10th Result 2025: Between 25-31 March, compartment will be given if you fail]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना,एजेंसियां। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित 10वीं मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 के बीच संपन्न हुई थी। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा की आंसर-की जारी की थी, और छात्रों को 10 मार्च तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया था। अब 11 मार्च के बाद बोर्ड ने इन आपत्तियों का समाधान करना शुरू कर दिया है, और इसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

रिजल्ट घोषित होने की तारीख

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 से 31 मार्च 2025 के बीच घोषित कर सकता है। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस बार भी, छात्रों को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद, बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करवा सकता है। छात्र निर्धारित तिथियों में फॉर्म भरकर फेल हुए विषयों की परीक्षा फिर से दे सकते हैं और उसे पास कर सकते हैं, जिससे उनके साल बर्बाद होने से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

बिहारः रुपौली उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह जीते

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं