अरविंद राजभर ने सबके सामने जमीन पर बैठकर योगी को किया प्रणाम, योगी ने थपथपाई पीठ

IDTV Indradhanush
1 Min Read

वाराणसी, एजेंसियां। मऊ में यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने जमीन पर बैठकर सीएम योगी को प्रणाम किया।

सीएम ने भी पीठ थपथपाकर शाबाशी दी। अरविंद घोसी लोकसभा क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी हैं।

सोमवार को चुनावी रैली में योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनी तो पर्सनल कानून लागू करेगी। यानी तालिबानी शासन।

बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी। महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी।तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू कर देंगे।

बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबक कर रहना पड़ेगा। भारत में तालिबानी कानून नहीं लागू होने देंगे।

सीएम ने लोगों से पूछा- मऊ के दंगों की तरह भयभीत हो रहे हैं क्या? फिर कहा- माफिया सब मिट्‌टी में मिल गए। अब माफिया-वाफिया नहीं बचे।

उन्होंने कहा- सपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र देखिए। लगता है कि जैसे मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र हो।

इनका कहना है कि अगर कांग्रेस सरकार बनी तो आरक्षण का लाभ मुसलमानों को देंगे। क्या इन लोगों को ST, SC-OBC के आरक्षण में सेंध लगाने देंगे?

इसे भी पढ़ें

नक्सलियों की धमकी के बाद वैद्यराज हेमचंद्र मांझी लौटायेंगे पद्मश्री

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं