CM Yogi:
लखनऊ, एजेंसियां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में डालीबाग के माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों के लोकार्पण और लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरण के मौके पर बड़ा बयान दिया। सीएम योगी ने साफ कहा कि जो गरीबों, सार्वजनिक और सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा, उसे लेने के देने पड़ेंगे। उन्होंने यह संदेश माफिया और उनके संरक्षण देने वालों के लिए दिया कि उत्तर प्रदेश में अब माफिया राज नहीं चलेगा।
सीएम योगी ने बताया:
सीएम योगी ने बताया कि 2017 से प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के बाद माफियाओं पर कार्रवाई जारी है। अपराधियों और माफियाओं को उखाड़ने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारें माफियाओं के सामने झुकती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया:
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि माफिया कब्जे वाली जमीन जब्त कर गरीबों के लिए आवास बनवाए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 60 लाख गरीबों को आवास मिल चुके हैं। डालीबाग फ्लैट की कीमत वर्तमान में 10.70 लाख रुपये है, लेकिन पीएम आवास योजना की सब्सिडी मिलने पर और सस्ता होगा। इस प्राइम लोकेशन वाले फ्लैट की भविष्य में कीमत एक करोड़ तक पहुंच सकती है।
सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना:
सीएम योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और प्रदेश की नकारात्मक छवि बदलने के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है, दंगे समाप्त हुए और प्रदेश में सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में प्रदेश के सभी 75 जिलों में इंप्लॉयमेंट सेंटर खोलने और क्लस्टर विकसित कर युवाओं को स्थानीय रोजगार देने की योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
CM Yogi: मॉरीशस प्रधानमंत्री पहुंचे अयोध्या, सीएम योगी के साथ किए रामलला मंदिर के दर्शन



