जवानों की हत्या पर बिफरे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, कही ये बात.. [Angered by the killing of soldiers, Rahul Gandhi cornered the central government and said this…]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सेना के जवान शहीद हो गए।

इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हो रही इन घटनाओं के लिए सीधे तौर पर भाजपा की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए।

मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

लगातार हो रहे ये हमले जम्मू-कश्मीर की खस्ताहाल बयां कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार वाले भुगत रहे हैं।

जिम्मेदारी ले सरकार

गांधी ने कहा कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी ले और देश और जवानों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

इसे भी पढ़ें

सेना पर हमला, 4 जवान शहीद 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं