अनन्या पांडे की फिल्म CTRL होगी इस दिन रिलीज [Ananya Pandey’s film CTRL will be released on this day]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म CTRL को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। टेक्नोलॉजी बेस्ड इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म CTRL का पहला लुक सामने आ चुका है। इसी के साथ फिल्म को रिलीज डेट भी मिल गई है। मॉडर्न प्रॉब्लम पर आधारित ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

सैफ्रन और एंडोलन फिल्म्स द्वारा निर्मित, CTRL का प्रीमियर 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। इस फिल्म में अनन्या पांडे संग एक्टर विहान सामत लीड रोल में नजर आएंगे। दोनों फिल्म में कपल का रोल निभाएंगे जो ऑनलाइन कंटेंट बनाते हैं।

कपल के फैंस उनके कंटेंट को काफी पसंद करते हैं, लेकिन इन सबके बीच इन दोनों का ब्रेकअप हो जाता है।

अनन्या और विहान के ब्रेकअप कहानी में एक नया मोड़ लाएगा। आज के जेनरेशन में जहां हम इंटरनेट को कम और इंटरनेट हमें ज्यादा कंट्रोल कर रहा है।

फिल्म CTRL इस विषय को पर्दे पर खूबसूरती से दर्शाती है। अब अगर ऐसे कहें कि अगर इंटरनेट का सही इस्तेमाल नहीं किया जाए, तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

अनन्या पांडे ने फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए कहा कि वह विक्रमादित्य मोटवानी और निखिल द्विवेदी संग काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वह लिखती हैं, ‘CTRLकाफी अच्छी फिल्म है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या आपका आपकी लाइफ पर पूरा कंट्रोल है’।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ये फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। अनन्या पांडे की इस फिल्म का पहला लुक देखकर फैंस को उनकी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की याद आ गई है’।

फैंस को उम्मीद है कि पिछले बार की तरह ही अनन्या पांडे इस बार भी अपने अभिनय से सबको इम्प्रेस करने में सफल रहेंगी।

इसे भी पढ़ें

फिल्म रिव्यू- बैड न्यूज 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं