अमेरिकी डॉक्टर बोले-डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में पेश रिपोर्ट गलत [American doctor said- The report presented in Supreme Court on Dallewal is wrong]

1 Min Read

इम्यूनिटी कमजोर हुई, इन्फेक्शन का खतरा

पटियाला, एजेंसियां। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 28 दिन हो गए हैं। उनकी सेहत नाजुक बनी हुई है। इम्यूनिटी भी कमजोर हो चुकी है।
पंजाबी मूल के अमेरिकी डॉक्टर स्वैमान सिंह ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर यह बातें कहीं। उनसे जुड़ी टीम ही डल्लेवाल की देखरेख कर रही है।

अमेरिकी डॉक्टर ने जारी किया वीडियोः

स्वैमान सिंह ने कहा, डल्लेवाल को इन्फेक्शन का भी खतरा है। जिस वजह से वे रविवार पूरा दिन आंदोलन के मंच पर भी नहीं आए।

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ”अगर किसी व्यक्ति ने 26 दिन तक कुछ नहीं खाया है तो उसकी हालत सामान्य नहीं हो सकती। इतना कुछ होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि डल्लेवाल की तबीयत नॉर्मल है। डल्लेवाल की जिंदगी के साथ राजनीति की जा रही है।’

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट बोला- डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करो

Share This Article
Exit mobile version