इंदौर (मप्र), एजेंसियां : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को दावा किया कि गुजरे एक पखवाड़े में वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सरीखे सोशल मीडिया मंचों पर उनके सभी खातों पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस रोक से उनके संगठन का “मानव कल्याण” का अभियान बाधित हो रहा है।
तोगड़िया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 15 दिन में वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मेरे सभी खाते बंद कर दिए गए हैं।
मुझे पता नहीं है कि यह काम भारत के बाहर की किसी शक्ति ने किया है या इसमें धर्म विरोधियों का हाथ है, पर इस हरकत के कारण मानव कल्याण को लेकर हमारा अभियान जरूरी बाधित हुआ है।’’
इसे भी पढ़ें
सीता सोरेन पति की मौत का मुद्दा उठाने के लिए स्वतंत्र, लेकिन इस समय क्यों : अंजनी सोरेन

