Aishwarya Rai ने ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी का किरदार क्यों ठुकराया, बताई बड़ी वजह [Why did Aishwarya Rai reject the role of Rani in ‘Kuch Kuch Hota Hai’, she told the big reason]

1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। ऐश्वर्या राय बच्चन ने करण जौहर की हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने से मना कर दिया था। उन्होंने रानी मुखर्जी के निभाए किरदार को स्वीकार करने से डरते हुए फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें लगता था कि इस किरदार पर दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है और उनकी छवि को नुकसान हो सकता है।

ऐश्वर्या ने किया खुलसा
ऐश्वर्या ने फिल्मफेयर से बातचीत में खुलासा किया कि अगर वह यह फिल्म करतीं, तो उनके फैंस उनसे नाखुश हो सकते थे। यह किरदार पहले ट्विंकल खन्ना, उर्मिला मातोंडकर और तब्बू को भी ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया था।

हालांकि, रानी मुखर्जी के द्वारा निभाए गए टीना मलहोत्रा के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।वर्कफ्रंट की बात करे तो ऐश्वर्या आखिरी बार ‘पोन्नियिन सेलवन-II’ में नजर आई थीं।

इसे भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय ने हटाया बच्चन सरनेम!

Share This Article
Exit mobile version