Ahmedabad plane crash:अहमदाबाद प्लेन क्रैश: UAE के डॉक्टर ने दिखाई दरियादिली, मेडिकल छात्रों के परिवारों को 1-1 करोड़ की मदद [Ahmedabad plane crash: UAE doctor shows generosity, gives Rs 1 crore each to families of medical students]

Anjali Kumari
2 Min Read

Ahmedabad plane crash:

नई दिल्ली ,एजेंसियां। 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जहां देशभर में शोक की लहर थी, वहीं दुबई में बसे भारतीय मूल के डॉक्टर डॉ. शमशीर वयालिल ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों, डॉक्टरों और घायलों के परिवारों के लिए 6 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी, जो अब संबंधित परिवारों तक पहुंच चुकी है। बीजे मेडिकल कॉलेज में जब शैक्षणिक गतिविधियां दोबारा शुरू हुईं, तो डीन और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की उपस्थिति में पीड़ित परिवारों को चेक वितरित किए गए।

Ahmedabad plane crash:चार दिवंगत मेडिकल छात्रों

चार दिवंगत मेडिकल छात्रों आर्यन राजपूत (ग्वालियर), मनव भाडू (श्रीगंगानगर), जयप्रकाश चौधरी (बाड़मेर), और राकेश गोबरभाई दियारा (भावनगर) के परिवारों को प्रत्येक को 1 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा अन्य मृतकों के परिजनों को भी प्रति सदस्य ₹25 लाख, और गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को ₹3.5 लाख की सहायता दी गई।

Ahmedabad plane crash:डॉ. शमशीर

डॉ. शमशीर, जो बुर्जील होल्डिंग्स (UAE) के मालिक और भारत के सबसे अमीर डॉक्टरों में शामिल हैं, ने इस राहत कार्य को हादसे के सिर्फ छह दिनों में पूर्ण किया। यह पहला बड़ा आर्थिक सहयोग था, जिससे प्रभावित परिवारों को असली राहत मिली। इस संवेदनशील पहल ने देशवासियों को भावुक कर दिया और डॉ. शमशीर की सराहना सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से हो रही है।

इसे भी पढ़ें

अहमदाबाद में राहुल गांधी का विरोध, हिंदू संगठनों ने जलाया पुतला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं