दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को समन नहीं भेज सकती
नई दिल्ली, एजेंसियां। गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर रिश्वत देने के आरोप का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। यहां लगाई अर्जी में आरोपों की जांच की मांग की गई है।
रिश्वत मामले में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन यानी SEC ने अडाणी से जवाब मांगा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि SEC को समन भेजने का अधिकार नहीं हैं।
अडाणी पर क्या आरोप हैं:
21 नवंबर को यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस की ओर से कहा गया था कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।
अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। इसलिए अमेरिका में मामला दर्ज हुआ।
इसे भी पढ़ें

