एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत, भगदड़ में महिला की मौत का मामला [Actor Allu Arjun gets bail from High Court, case of woman’s death in stampede]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हैदराबाद, एजेंसियां। पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। पुलिस ने एक्टर को उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया था।

लोकल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा। तेलंगाना हाईकोर्ट ने शाम 5 बजे उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। अर्जुन आज सुबह रिहा हुए।

किस मामले में अरेस्ट हुए थे:

अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। आरोप है कि वह बिना बताए थिएटर पहुंचे थे।

अगर उनकी टीम ने थिएटर आने वाली बात पुलिस को बताई होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। हालांकि थिएटर का दावा है कि प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना दी गई थी।

मृतक के पति ने कहा- भगदड़ में अल्लू की जिम्मेदारी नहीं:

घटना के तुरंत बाद मृतक के पति भास्कर का कहना था कि पत्नी और बेटे की हालत के जिम्मेदार सिर्फ अल्लू अर्जुन हैं।

हालांकि अल्लू की गिरफ्तारी के बाद भास्कर ने कहा, ‘मैं केस वापस लेना चाहता हूं। भगदड़ मचने में अल्लू की सीधे कोई जिम्मेदारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें

साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को बड़ा झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं