मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने टैक्सी में मारी टक्कर, 5 की मौके पर मौत [A horrific road accident occurred in Chhatarpur, Madhya Pradesh, a truck collided with a taxi, 5 died on the spot]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

सभी जा रहे थे बागेश्वर धाम

छतरपुर, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सुबह लगभग 5 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। कदारी के पास NH-39 हाइवे पर ट्रक ने टैक्सी में पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में 5 की मौत मौके पर ही हो गई। 6 से ज्यादा लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।

रेलवे स्टेशन से बागेश्वर जा रही थी टैक्सी

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई टैक्सी छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी।

टैक्सी का नंबर UP-95 AT 2421 है। ट्रक का नंबर PB-13 BB 6479 है। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक से जुड़ी हुई और डिटेल निकालने में जुटी हुई है।

टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक सवारी भरी हुई थी

घटना स्थल से ये भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि हादसे का शिकार हुई टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक सवारी भरी हुई थी। ये हादसा छतरपुर जिले में कदारी के पास एनएच 39 पर सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।

ट्रक की टक्कर से टैक्सी के उड़े परखच्चे

मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर भेजा है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लिया है।

मृतकों की पहचान की जा रही है। वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि हादसा काफी विभत्स था। ट्रक की टक्कर से टैक्सी के परखच्चे उड़ गए।

नीमच हादसे में हुई थी 3 लोगों की मौत

बताते चले कि पिछले दिनों ही मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। शनिवार को तीन वाहनों के बीच आपस में टक्कर हुई थी।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ था।

इसे भी पढ़ें

जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ में हादसा, अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं