श्रीनगर, एजेंसियां। कश्मीर में 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। इनमें 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए।
श्रीनगर के खान्यार में एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया।
वहीं, 2 CRPF जवान और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। 15 सितंबर 2022 के बाद यह पहली आतंकी वारदात है। तब एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। वहीं, अनंतनाग में 2 आतंकी मारे गए।
फारूक बोले- आतंकियों को मारा न जाए, पकड़ा जाए:
नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने से पहले आतंकी हमलों में तेजी क्यों नहीं आई। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकियों को मारा न जाये, बल्कि उन्हें गिरफ्तार किया जाये।
इसे भी पढ़ें
