जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 28% वोटिंग, PDP ने धीमे वोटिंग कराने के आरोप लगाए [28% voting till 11 am in Jammu and Kashmir, PDP accused of slow voting]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28% वोटिंग हुई।

सबसे ज्यादा उधमपुर में 33.84% वोटिंग हुई। सबसे कम बारामूला में 23.20% मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक चलने वाली वोटिंग में 39.18 लाख वोटर्स शामिल होंगे।

30 सीटों पर हो रहे चुनावः

तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं।

इस बीच, PDP के प्रवक्ता मोहित भान आरोप लगाया है कि कुपवाड़ा mके हटमुल्ला पोलिंग स्टेशन पर धीमें वोटिंगm कराई जा रही है। उन्होंने X पर कहा- धरती पर कोई नहीं, जो वोटर्स को वोटिंग टाइम खत्म करने तक मदद कर सके।

अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद ने कहा कि 2014 के बाद से राज्य में लोगों की आवाज दबाई गई। अगर मैं सत्ता चाहता तो मोदी से हाथ मिलाता।

इसे भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों पर वोटिंग शुरू [Voting begins on 24 seats of Jammu and Kashmir Assembly]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं