सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी, 76,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा [Sensex rises by more than 200 points, trading at 76,600, Nifty also rises by 50 points]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

FMCG और बैंकिंग शेयर्स गिरे

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में आज यानी 23 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त है, ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

17 शेयरों में तेजी, 13 में गिरावटः

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है। IT और ऑटो शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेम का शेयर 33% ऊपर लिस्ट

आज स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेम का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 33.3% प्रीमियम के साथ 120 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 90 रुपए प्रति शेयर था।

इसे भी पढ़ें

शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं