सारण में ढह गया 15 साल पुराना पुल [15 year old bridge collapsed in Saran]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बिहार में 15 दिनों के भीतर ध्वस्त हो गये 10 पुल

पटना, एजेंसियां। बिहार में एक के बाद एक पुल ढह रहे हैं। गुरुवार को भी एक और पुल ढह गया है।

गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह पुल 15 साल पहले बना था। महज 15 साल पुराने पुल के ढहने से हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सारण का पड़ोसी जिला सीवान से एक संपर्क मार्ग टूट गया है। बिहार में पिछले एक पखवाड़े में पुल ढहने की यह 10वीं घटना है।

सीएम नीतीश ने पुलों के ढहने को लेकर की थी बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ही रखरखाव नीतियों की समीक्षा के लिए बैठक की थी।

उन्होंने कहा था कि पथ निर्माण विभाग ने पहले ही अपनी पुल रखरखाव नीति तैयार कर ली है और ग्रामीण कार्य विभाग को जल्द अपनी योजना तैयार करनी चाहिए।

जिलाधिकारी मौके पर रवाना

घटना के संबंध में सारण के जिला जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि पुल ढहने घटना सारण जिले की है।

जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो पुल ढह गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पूर्व स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा बनाया गया पुल गुरुवार की सुबह गिर गया।

घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह छोटा पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी जिला सिवान से जोड़ता था।

इसे भी पढ़ें 

बिहार के पूर्वी चंपारण में गिरा पुल, कल ही सीवान में पुल ध्वस्त हुआ था

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं