बिहार-झारखंड के 100 छात्रों को मिला था NEET-UG का पेपर [100 students of Bihar-Jharkhand had got NEET-UG paper]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

परीक्षा से पहले माफिया के वॉट्सएप पर पहुंचा, उसने छात्रों को रटवाया

पटना, एजेंसियां। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट (EOU) ने खुलासा किया है कि 5 मई को सेंटर पहुंचने से पहले ही बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को नीट का पेपर मिल गया था।

यह लीक पेपर पहले शिक्षा माफिया के व्हाट्सएप पर पहुंचा फिर ये अभ्यर्थियों को रटवाये गये।

जांच एजेंसी ने यह खुलासा अपनी उस रिपोर्ट में किया है, जो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई है।

इसमें कहा गया है कि NEET-UG पेपर लीक को परीक्षा माफिया और साइबर अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया।

इसमें एक दिन पहले झारखंड के देवघर से गिरफ्तार चिंटू, मुकेश, पंकु, परमजीत, राजीव कुमार शामिल थे।

चिंटू इस लीक कांड के मुख्य सरगना संजीव मुखिया का रिश्तेदार है। चिंटू के गांव का मुकेश है। जबकि पंकु, परमजीत और राजीव साइबर अपराधी हैं।

PDF फाइल में पहुंचा था आंसर

EOU के मुताबिक, चिंटू के वॉट्सएप पर 5 मई की सुबह NEET-UG का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ PDF फाइल में पहुंचा।

उसने खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल के वाईफाई प्रिंटर से प्रिंट निकलवाया। चिंटू के फोन पर पेपर कहां से आया था, इसकी जांच हो रही है।

पटना के प्ले स्कूल और होटल में छात्रों को पेपर रटवाए

प्रिंट निकालने के बाद परीक्षा माफिया ने पटना में खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में, बाईपास के पास एक होटल में और झारखंड के कुछ शहरों में छात्रों को सवाल-जवाब रटवाए थे। इसके बाद माफिया ने ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक भिजवाया था।

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ पेपर

जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के लिए आवंटित पेपर माफिया तक पहुंचा था।

जिस ट्रंक से बुकलेट नं. 6136488 का प्रश्नपत्र उड़ाया गया, उससे छेड़छाड़ हुई थी। अब उस ट्रंक को FSL जांच के लिए भेजा जाएगा। इससे यह स्पष्ट है कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से ही पेपर लीक हुआ था।

नालंदा पुलिस ने संजीव मुखिया के घर पर छापेमारी की थी, लेकिन वह फरार है। पुलिस संजीव मुखिया के घर की कुर्की-जब्ती कर सकती है।

NTA के मूल पेपर से जले पेपर का मिलान

EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक, बिहार के फ्लैट में जो पेपर के जले हुए टुकड़े मिले थे, उसका मिलान NTA के मूल पेपर से हो गया है। अब इसे जांच के लिए FSL को भेजा है।

EOU टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल की जांच कर रही है। 4 मई को ब्लूडार्ट कूरियर से प्रश्न पत्र हजारीबाग SBI ब्रांच पहुंचा।

5 मई को बैंक से कूरियर से ओएसिस स्कूल पहुंचा। आशंका है कि बैंक से स्कूल पहुंचने के दौरान ही प्रश्न पत्र को ट्रंक से निकाला गया।

बहरहाल ईओयू की टीम अब झारखंड की राजधानी में दबिश दे रही है। सिकंदर यादवेंदू के बरियातू स्थित घर पर शनिवार को ही टीम ने जांच की थी। अब टीम कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर जांच करनेवाली है।

इसे भी पढ़ें

NEET Paper Leak: देवघर के बाद रांची के बरियातू में बिहार EOU की रेड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं