सोमवार को 1 करोड़ ने स्नान किया
प्रयागराज, एजेंसियां। प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में सोमवार दोपहर एक बार फिर आग लग गई। आग के चलते सेक्टर-8 में श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में दो-दो तंबू जल गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
सोमवार को महाकुंभ का 36वां दिन था। कल 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 54.19 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
महाकुंभ: भगदड़ रोकने के लिए पुलिस ने ह्यूमन चेन बनाई, संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद



