बिहारः तेजस्वी यादव सरकार को घेरने की बनायेंगे रणनीति [Bihar: Tejashwi Yadav will make strategy to corner the government]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानमंडल सत्र चल रहा है। विपक्षी दल सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शाम एक अहम बैठक बुलाई है। तेजस्वी यादव ने आज शाम 7:00 बजे राजद विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के सरकारी आवास पर महागठबंधन की बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे।

तेजस्वी की अध्यक्षता में होगी बैठकः

बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी। इसमें यह तय किया जाएगा कि आगामी सत्र में सरकार को कैसे कठघरे में खड़ा किया जाए और कैसे जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाए। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में भी बैठक में रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

अहम मानी जा रही बैठकः

यह बैठक 2025 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए और महागठबंधन की एकजुटता को बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। महागठबंधन में कुछ समय से चल रही अनबन की खबरों के बीच, आज की बैठक से यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक और विधान पार्षद एकजुट हैं। इस बैठक से महागठबंधन की आगामी दिशा तय होगी।

इसे भी पढ़ें

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, EVM हटाने की दी धमकी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं