पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स के 64 ठिकानों पर आइटी का छापा

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को मल्टीनेशनल पैकजिंग कंपनी यूफ्लेक्स के 64 ठिकानों पर छापेमारी की है। डिपार्टमेंट ने नोएडा, दिल्ली और मुंबई समेत देश भर में कंपनी से जुड़े 64 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। क्रिप्टो कैरेंसी और हवाला से जुड़े मामलों में डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। जिन ठिकानों पर छापेमारी हुई है उनमें नोएडा के सेक्टर चार, सेक्टर 58 और सेक्टर 60 समेत कई ठिकाने शामिल हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व इनकम टैक्स विभाग नोएडा कर रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई का मकसद कंपनी का वास्तविक टर्नओवर कितना है यह जानना है। कंपनी के डायरेक्टर और टॉप लेवल के अधिकारियों की संपत्ति भी जांच के दायरे में आ सकती है। यूफ्लेक्स नोएडा की एक बड़ी कंपनी है और छापे के बाद से इसके ठिकानों पर सन्नाटा पसरा है।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं