खाटू श्याम मंदिर 13 से 15 मार्च तक रहेगा बंद, होली पर होगा विशेष पूजा और तिलक [Khatu Shyam Mandir will remain closed from 13 to 15 March, special puja and tilak will be done on Holi]

2 Min Read

जयपुर,एजेंसियां। सीकर, राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर 13 मार्च की रात 10 बजे से लेकर 15 मार्च की शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है, जिसमें बताया गया कि 14 मार्च को होली के अवसर पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और 15 मार्च को तिलक होगा। भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे इन दिनों दर्शन के लिए न आएं।

11 मार्च को संपन्न हुआ लक्खी मेला:
12 दिन तक चले वार्षिक लक्खी मेले का समापन 11 मार्च को हुआ। इस मेले में करीब 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे, जबकि पिछले वर्ष 35 लाख श्रद्धालु आए थे। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का मुख्य कारण वीआईपी दर्शन की रोक, जिला प्रशासन का सख्त रवैया, बोर्ड परीक्षाएं और कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भागीदारी बताई जा रही है।

होली मनाने के लिए बाबा श्याम के साथ रुके श्रद्धालु:
लक्खी मेला खत्म होने के बाद कई श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर में रुके हुए हैं और होली के बाद मंदिर से रवाना होंगे। 13 मार्च को मंदिर में होली खेले जाने के बाद रात 10 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, फिर 14 मार्च को विशेष पूजा और 15 मार्च को तिलक के बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें

राजस्थान और मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर, हीट वेव का अलर्ट जारी

Share This Article
Exit mobile version