कांग्रेस-TMC का राज्यसभा से वॉकआउट, डुप्लीकेट वोटर ID पर चर्चा नहीं होने से नाराज [Congress-TMC walk out of Rajya Sabha, angry over no discussion on duplicate voter ID]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। बजट सत्र के दूसरे फेज का सोमवार को चौथा दिन है। तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के 10 सांसदों ने मांग की कि सदन की दिनभर की कार्यवाही रोकी जाए और डुप्लीकेट वोटर आईडी पर चर्चा हो।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने इससे इनकार कर दिया। इसके विरोध में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा से वॉकआउट किया।

लोकसभा में महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने लोकसभा में रेल मंत्री पर निशाना साधा। कहा कि जब कोई सार्वजनिक उपक्रम वेंटिलेटर पर हो, तब इंस्टाग्राम रील बनाने से कुछ नहीं होता। यह सरकार के खराब प्रबंधन का असर है।

कांग्रेस बोली- रेलवे वेंटिलेटर परः

वर्षा गायकवाड़ अनुदान की मांगों पर चर्चा में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने ये भी कहा कि दावा किया जाता है कि रेल बजट अभूतपूर्व बदलाव किए गए, जबकि ये गलत है। सच ये है कि ये फेल बजट है। मौजूदा सरकार यही नरेटिव बनाने की कोशिश करती है कि हर विकास 2014 के बाद हुआ। जबकि तथ्य ये हैं कि पब्लिक सेक्टर के उपक्रम खराब स्थिति में हैं।

सत्र के पिछले तीन दिन हंगामेदार रहेः

बजट सत्र के दूसरे फेज के तीनों दिन (10, 11, 12 मार्च) DMK सांसदों ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) और ट्राई-लैंग्वेज को लेकर खूब हो-हल्ला किया। कांग्रेस ने गुजरात में भारत-पाक बॉर्डर पर अडाणी ग्रुप के रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने पर सवाल उठाया था। कांग्रेस ने इसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।

इसे भी पढ़ें

बजट सत्र में लॉ एंड ऑर्डर पर हंगामा, बाबूलाल मरांडी ने लगातार हत्याओं का मामला उठाया 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं