अडानी ग्रुप 12,500 करोड़ रुपये में खरीदेगा दिवालिया JAL, एडवांस पेमेंट के लिए भी तैयार [Adani Group will buy bankrupt JAL for Rs 12,500 crore, also ready for advance payment]

2 Min Read

Adani Group:

नई दिल्ली, एजेंसियां। अडानी ग्रुप दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को खरीदने के लिए 12,500 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी इस डील में सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी है और उसने 8,000 करोड़ रुपये एडवांस पेमेंट का वादा भी किया है। इससे वह अन्य दावेदारों – जैसे डालमिया ग्रुप, वेदांता, पीएनसी इंफ्राटेक और जेएसपीएल – से आगे निकल गया है।

Adani Group:एक मल्टी सेक्टर कंपनी

JAL एक मल्टी सेक्टर कंपनी है, जिसकी मौजूदगी रियल एस्टेट, सीमेंट, होटल, पावर और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में है। इसके पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 2500 एकड़ जमीन और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट जैसी अहम संपत्तियां भी हैं। इसके अलावा, कंपनी के पास 10 मिलियन टन की सीमेंट उत्पादन क्षमता और पांच होटल्स हैं।हालांकि, कंपनी वर्तमान में IBC (इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) के तहत दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। JAL पर कुल 48,000 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे 25 बैंकों ने मिलकर NARCL को 12,700 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

Adani Group:क्यों खरीदना चाहता है अडानी ग्रुप?

अडानी ग्रुप सीमेंट और रियल एस्टेट में अपने व्यापार का विस्तार कर रहा है। JAL की खरीद से उसे मध्य और उत्तर भारत में मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस अधिग्रहण के बाद JAL के शेयरों में भी नई जान आ सकती है, जो फिलहाल 3 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगा है।

इसे भी पढ़ें

हवाई सफर को बनाए और भी आरामदायक, अडानी ग्रुप ने लॉन्च किया नया एयरपोर्ट लाउंज प्लेटफॉर्म

Share This Article
Exit mobile version