लातेहार। लातेहार पुलिस ने रांची से गढ़वा जा रही यात्री बस से 15 लाख कैश बरामद किये हैं। मंगलवार की सुबह चंदवा थाना चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस की टीम ने यह रुपये बरामद की।
बस की रेलिंग में रूपये को छिपाकर रखा गया था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रांची से गढ़वा जा रही यात्री बस को चंदवा में चेक पोस्ट के समीप चेकिंग करने के लिए रोका गया।
इसी दौरान बस से 15 लाख रुपये बरामद हुए। हालांकि यह रुपया किसका है, अब तक यह पता नहीं चल पाया है। बरामद रूपये में 500, 200 और 100 रूपया के नोट हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें