रोहिणी के पोस्ट से बिहार में हलचल
पटना। बिहार में पल-पल सियासत गरमा रही है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, जिसमें बिना किसी का नाम लिए विचाराधारा को लेकर बड़ी बात कही। रोहिणी आचार्य ने कहा कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।’
रोहिणी आचार्य ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य… विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट…’। रोहिणी ने यह भी लिखा कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते है अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने की करते रहते हैं बदतमीजिया…
कैबिनेट की बैठक हुई भी या नहीं..
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक महज 20 मिनट में ही खत्म हो गई। इस बैठक से पहले मीडिया को एक पत्र भेजा गया, जिसमें लिखा था कि अपरिहार्य कारणों से प्रेस ब्रीफिंग को कैंसिल किया जाता है। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे है कि आखिरकार बिहार कैबिनेट की बैठक इतने कम समय क्यों चली और ब्रीफिंग को क्यों कैंसिल कर दिया गया।
सारे एजेंडे धरे के धरे रह गये
कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि यह बैठक बेहद छोटी रही, इसमें किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी, इसलिए किसी भी एजेंडे पर मुहर नहीं लगी। इसके बाद कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। सीएम अपने आवास पर निकल गए और बाकी मंत्री भी अपने-अपे काम पर वापस लौट गए। अब चर्चा तेज बो गई है कि आगे क्या होनेवाला है।
इसे भी पढ़ें
पीएम, सीएम और राहुल गांधी के कार्यक्रम से गरमाई राजनीति, धनबाद बना सेंटर