योगी और हिमंता बिस्वा सरमा हवा में उड़ जाएंगे
कोडरमा। लालू यादव आरजेडी प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आज कोडरमा में हैं। राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “ये दोनों योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा, हवा में उड़ जाएंगे।
महागठबंधन का उम्मीदवार यहां की सीट से जीतेगा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लालू ने आगे कहा, झारखंड में राजद की जीत होगी।
…इसलिए बाई रोड आये हैः
सुभाष यादव के लिए वोट मांगने कोडरमा पहुंचे लालू प्रसाद बोले, हम हेलीकॉप्टर पर जैसे ही बैठे वह डर गया। इसलिए बाई रोड आए हैं। आगे कहा, नरेंद्र मोदी नाम का कोई चीज नहीं है, फालतू आदमी है।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज इस देश में नहीं है। कोडरमा में भाजपा को उखाड़ फेंकना है, हमारी ताकत के सामने उसकी कोई औकात नहीं।
इसे भी पढ़ें