पटना, एजेंसियां। सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा अभी शुरू भी नहीं हुई और उस पर राजद ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया। दरअसल लालू यादव से पूछा गया कि सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। इस पर लालू यादव ने कहा कि वो यात्रा पर नैन सेंकने जा रहे हैं। लालू यादव के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई। वहीं एनडीए ने पलटवार किया।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बयान बताते हुए कहा कि, हमलोग समझते थे कि लालू यादव शारीरिक रुप से बीमार हैं लेकिन वो शारीरिक रुप से नहीं मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें कोईलवर में जाकर इलाज करवाना चाहिए।
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर जबरदस्त हमला बोला है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव ही इतनी घटिया बात बोल सकते हैं। नीतीश कुमार के बारे में ऐसी बुरी बातें केवल लालू प्रसाद ही कह सकते हैं। जिसका खुद का जीवन दागदार रहा है, वह नीतीश कुमार पर टिप्पणी कर रहे हैं। वह एक मतलबी आदमी हैं।
इसे भी पढ़ें