पटना : राजद के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपना 76वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देनेवालों का तांता लगा रहा। अपने 76वें जन्मदिन के मौके पर वे एक अलग ही जोश में नजर आये।
जन्मदिन के मौके पर पत्नी राबड़ी देवी ने उन्हें केक खिलाया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस मौके पर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कांग्रेस के धाकड़ नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि गरीबों के मसीहा को जन्मदिन पर बधाई।
वहीं, झामुमो नेता और महागठबंधन सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी लालू यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्षरत रहनेवाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मेरे अभिभावक स्वरुप लालू यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु बनाए रखे।



