पटना, एजेंसियां। लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना स्थित ईडी दफ्तर में जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए। 4 घंटे की पूछताछ के बाद लालू यादव ईडी कार्यालय से बाहर निकल गये हैं। उनके बाहर निकलते ही समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की।
जमीन खरीद से जुड़े सवाल पूछे गयेः
इडी दफ्तर में अधिकारियों ने लालू यादव से कई सवाल पूछे, जो जमीन की खरीद से संबंधित थे। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन दिए जाने के आरोपों पर लालू यादव से सवाल किए गए।
नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव परिवार जांच के दायरे में है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप से लंबी पूछताछ की। दोनों को अलग-अलग कमरे में बिठाकर ED अधिकारियों ने सवाल किए।
इसे भी पढ़ें