Sunday, October 19, 2025

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव: लालू ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला! सीट बंटवारे से पहले बांट रहे टिकट

- Advertisement -

Bihar Elections 2025:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पेंच अब तक उलझा हुआ है। इसके बावजूद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास पर टिकट बांटना शुरू कर दिया है। इसे लेकर चर्चा तेज है कि लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के साथ खेल कर दिया है!

जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दिल्ली पहुंचने के बाद से ही उनके आवास पर समर्थन और टिकट चुनाव चिन्ह लेने वालों की तादाद बढ़ती जा रही थी और पटना से लौटते ही उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर उम्मीदवारों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। टिकट की उम्मीद में सैकड़ों दावेदार लालू यादव के आवास पर जुटे रहे। भीड़ इतनी अधिक थी कि कई बार अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई।

बताया जा रहा है कि पार्टी मुख्यालय से कई नेताओं को फोन कॉल के जरिए टिकट बांटने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद वे चुनाव चिह्न लेने पहुंचे। कुछ ही देर बाद उनके चेहरे पर मुस्कान और हाथ में पार्टी का चुनाव चिह्न ‘लालटेन’ नजर आया।

लालू ने प्रत्याशियों को थमाया लालटेन का चुनाव चिह्नः

जिन नेताओं को टिकट सौंपा गया है, उनमें कुछ प्रमुख नाम भी शामिल हैं। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए सुनील सिंह (परबत्ता) और मटिहानी से कई बार विधायक रह चुके नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ ‘बोगो’ शामिल हैं। बोगो पूर्व में दो बार जदयू के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं।

कई विधायकों को मिला चुनाव लड़ने का दोबारा मौकाः

इसके अलावा पार्टी के कई मौजूदा विधायकों को भी दोबारा मौका दिया गया है। भाई वीरेंद्र, चंद्रशेखर यादव (मधेपुरा) और इसराइल मंसूरी (कांटी) जैसे नेताओं को भी टिकट दिया गया है। इन सभी ने लालू प्रसाद के आवास के बाहर पार्टी का सिंबल लहराकर अपने प्रत्याशी बनने की खुशी व्यक्त की।

कितनों को टिकट मिला, नंबर नहीः

हालांकि यह पता नहीं चला है कि कुल कितने उम्मीदवारों को पार्टी ने आधिकारिक टिकट दिया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि लालू यादव ने महागठबंधन के सीट बंटवारे में देरी को देखते हुए खेला कर दिया है।

अंतिम चरण की 122 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरूः

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 122 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि पहले चरण के नामांकन के लिए केवल चार दिन का समय बचा है। ऐसे में राजद द्वारा टिकट वितरण की शुरुआत यह संकेत देती है कि पार्टी अब देरी किए बिना चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।

लालू का साहसिक कदमः

महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं हो पाई है, जिससे अंदरूनी मतभेदों की चर्चा तेज है। ऐसे में लालू यादव का यह कदम न सिर्फ राजनीतिक रूप से साहसिक माना जा रहा है, बल्कि विपक्षी गठबंधन की दिशा तय करने वाला भी साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित


WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

Bihar Election 2025: तेजप्रताप के उम्मीदवारों का अनोखा अंदाज, भैंस और हथकड़ी में पहुंचा नामांकन करने

Bihar Election 2025: पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सिर्फ नेता ही नहीं, उनके एंट्री स्टाइल भी सुर्खियों में हैं। तेजप्रताप यादव की पार्टी...

Jaiprakash Airport: जयप्रकाश एयरपोर्ट पर वाहन पलटा, यात्रियों की जान बची

Jaiprakash Airport: पटना, एजेंसियां। पटना स्थित जयप्रकाश एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेने आई एक कार बीच रास्ते में पलट गई। घटना से एयरपोर्ट पर...

Agra News: असली-नकली किन्नरों में गैंगवार, बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर फायरिंग

Agra News: आगरा, एजेंसियां। आगरा के रुनकता, थाना सिकंदरा क्षेत्र में बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर किन्नरों के दो गुटों में गैंगवार हो...

JMM alliance: बिहार में JMM गठबंधन से अलग, झारखंड में…?

JMM alliance: रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग हो गया है। अब जेएमएम बिहार की 6 विधानसभा सीटों...

Diwali-Chhath: दिवाली-छठ में यात्रियों की भीड़, तीन गुना बढ़ा हवाई किराया

Diwali-Chhath: रांची। दिवाली और छठ पर्व के चलते रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे प्रशासन...

Firing in Ranchi: कांके रोड के चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या

Firing in Ranchi: रांची। राजधानी रांची के पॉश इलाके कांके रोड पर स्थित प्रसिद्ध चौपाटी रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना हुई। रेस्टोरेंट...

PLFI supremo Dinesh Gope: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप पर 20 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप, पत्नियों सहित 20...

PLFI supremo Dinesh Gope: रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के...

Dhanteras 2025: रांची में 105 किलो सोना व 200 किलो चांदी बिकीं

Dhanteras 2025: रांची। धनतेरस पर बाजार में धन बरसा। लोगों ने खूब खरीदारी की। सिर्फ रांची में ही 30 से ज्यादा दुकानदारों के मुताबिक करीब...
spot_img

Related Articles

Popular Categories