नयी दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन मामले में बुधवार को दिल्ली की कोर्ट ने लालू परिवार को राहत प्रदान की है। कोर्ट ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी रबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है।
वहीं, इस मामले में सीबीआई ने भी जमानत का विरोध नहीं किया। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। जानकारी के अनुसार 50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत मिली है।
बता दें कि 27 फरवरी को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया था।इसी मामले को सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तेजस्वी ने अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में होने का हवाला देकर पेश नहीं हुए थे।