पटना, एजेंसियां। 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद आरजेडी अब अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कार्यकर्ताओं बैठक बुलाई है। इसे ‘बदलाव बिहार कार्यकर्ता बैठक’ नाम दिया गया है। इसमें आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शामिल होंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारीः
RJD कार्यालय के कर्पूरी सभागार में ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे औरर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यकर्ता मिलन समारोह के जरिए लालू और तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का संदेश देंगे।
उपचुनाव के नतीजों के बाद आज ‘बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन’ में होने वाला बदलाव काफी अहम होगा। बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। आरजेडी को अपनी सबसे मजबूत मानी जाने वाली दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर भारत गठबंधन का कब्जा था, लेकिन इस उपचुनाव में इन सीटों पर भारत गठबंधन के सभी उम्मीदवार हार गए। उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा इस कार्यकर्ता सम्मेलन में की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
डुमरी में अमित शाह बोले-युवाओं के हक का पैसा जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी खा गई