Anit Padda:
मुंबई, एजेंसियां। लैक्मे फैशन वीक 2025 के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री अनीत पड्डा ने अपने डेब्यू रैंप वॉक से सबका ध्यान खींचा। ‘सैयारा’ फिल्म की हिट एक्ट्रेस ने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन के लिए रनवे पर आग लगा दी। इस दौरान अनीत का स्टाइल, आत्मविश्वास और मुस्कान दर्शकों और फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई।
अनीत का आउटफिट
अनीत बेज कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका लुक मैचिंग कॉर्सेट, सिंपल ज्वैलरी और क्रिस्टल वर्क वाली हील्स के साथ पूरा किया गया। मिनिमल मेकअप और स्मोकी आईज के साथ उनके कर्ल बाल और स्टेटमेंट रिंग ने उनके डेब्यू रैंप वॉक को और भी खास बना दिया। उनका यह अंदाज देखकर कोई नहीं सोच सकता था कि यह उनकी पहली रैंप वॉक थी।
तरुण तहिलियानी के बेज्वेल्ड कलेक्शन
तरुण तहिलियानी के बेज्वेल्ड कलेक्शन में ब्लैक और गोल्ड कलर की जैकेट, किमोनो, ज्वेल प्रिंटेड बॉम्बर और ड्रेप्ड गाउन शामिल थे। बेल्ट और बैग को मोतियों से सजाया गया था। अनीत की ड्रेस गोल्डन साड़ी से प्रेरित थी, जिसमें मेटैलिक सीक्विन और स्वारोवस्की क्रिस्टल का शानदार काम था। कोर्सेट वाली चोली स्वीटहार्ट नेकलाइन पर सीक्विन से सजी थी, और पल्लू में प्लीट्स ने इसे साड़ी लुक दिया।
अनीत पड्डा का यह रैंप डेब्यू
अनीत पड्डा का यह रैंप डेब्यू उनके करियर में नया मोड़ साबित हो सकता है। पंजाब के अमृतसर में जन्मी अनीत ने 2022 में ‘सलाम वेंकी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और 2024 में अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ से नाम कमाया। उनकी हालिया फिल्म ‘सैयारा’ 2025 में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।लैक्मे फैशन वीक के इस ग्रैंड फिनाले में अनीत पड्डा ने साबित कर दिया कि वह न केवल बड़े पर्दे पर बल्कि फैशन रैंप पर भी अपनी छाप छोड़ सकती हैं। उनके फैशन और परफॉर्मेंस ने दर्शकों और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी।
इसे भी पढ़ें
सैयारा’ ने पहले दिन तोड़े बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड, 20 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग