Labubu doll:
बीजिंग,एजेंसियां। साल 2025 में दुनियाभर में एक छोटे से खिलौने ने ऐसा तूफान मचाया कि चीन की कंपनी Pop Mart International Group और उसके CEO वांग निंग (Wang Ning) की किस्मत चमक उठी। शरारती मुस्कान, नुकीले कान और गोल आंखों वाली “लाबुबू डॉल” इतनी ज्यादा बिकी कि वांग निंग की नेटवर्थ 27.5 अरब डॉलर (लगभग ₹24,240 करोड़) के पार पहुंच गई है। अब वे चीन के टॉप 10 अमीरों में आठवें स्थान पर हैं और यहां तक कि अलीबाबा के जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
क्या है Labubu डॉल की खासियत?
Pop Culture का हिस्सा बन चुकी यह डॉल अपनी अजीबोगरीब क्यूटनेस और “ब्लाइंड बॉक्स” सरप्राइज के कारण लोकप्रिय है।
इसका क्रेज इतना ज़बरदस्त है कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सेलेब्स इसके फैन हैं – जैसे:
अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी,रिहाना, किम कार्दशियन, दुआ लिपा, ब्लैकपिंक की लिसा, जेमी चुआ
Labubu ने कैसे बदली कंपनी की किस्मत?
Pop Mart की वैल्यूएशन में आया जबरदस्त उछाल:
मार्केट कैप बढ़कर 435.7 अरब हांगकांग डॉलर (करीब $56 अरब) हो गया।एक ही दिन में वांग निंग की दौलत में $1.6 अरब (₹13,000 करोड़) का इजाफा!Pop Mart ऐप अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया।
Wang Ning का सफर
जन्म: 1987, हेनान प्रांत, चीन
कंपनी की शुरुआत: 2010
आइडिया: “ब्लाइंड बॉक्स” toys – यानी बिना यह बताए बेचना कि बॉक्स में क्या है।
Labubu डॉल की दीवानगी
ब्रिटेन में बिक्री रोकनी पड़ी, क्योंकि ग्राहक आपस में भिड़ गए।दुकानदारों और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर भी कई जगह कदम उठाने पड़े।Labubu डॉल सिर्फ एक खिलौना नहीं, ग्लोबल फेनोमेनन बन चुकी है। इसकी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री ने ना सिर्फ एक कंपनी को सुपरहिट बना दिया, बल्कि CEO को अल्ट्रा-रिच क्लब में पहुंचा दिया।
इसे भी पढ़ें
Labubu Doll: फैशन का नया क्रेज या सच्चा डर? जानिए एक्ट्रेस अर्चना गौतम की भयानक कहानी