Vedic Almanac:
दिनांक – 18 सितम्बर 2025
दिन – गुरूवार
विक्रम संवत 2082
शक संवत -1947
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – पुष्य सुबह 06:32 तक तत्पश्चात अश्लेशा
योग – शिव रात्रि 09:37 तक तत्पश्चात सिद्ध
राहुकाल – दोपहर 02:04 से शाम 03:36 तक
सूर्योदय – 05:42
सूर्यास्त – 06:09
दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे
व्रत पर्व विवरण – द्वादशी का श्राद्ध,सन्यासी-यति-वैष्णवों का श्राद्ध,गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से सुबह 06:32 तक )
विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
इसे भी पढ़े