Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” का दूसरा सीजन जल्द ही टीवी स्क्रीन पर आने वाला है। 25 साल पहले एकता कपूर द्वारा बनाया गया यह शो टीवी का पॉपुलर क्लासिक था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। अब 29 जुलाई 2025 से यह शो स्टार प्लस पर रोजाना रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा, साथ ही इसे जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा।
पुरानी और नई दोनों पीढ़ियों का मिलान
इस नए सीजन में पुरानी और नई दोनों पीढ़ियों के कलाकार शामिल हैं। स्मृति ईरानी, जो पहली बार तुलसी विरानी के किरदार में नजर आए थीं, इस बार भी लीड रोल में वापसी कर रही हैं। साथ ही हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, केतिका दवे, कमालिका गुहा और शक्ति आनंद जैसे कलाकार भी इस सीजन में दिखेंगे।
नई पीढ़ी के सितारों में टीवी शो भाग्य लक्ष्मी के दो अभिनेता भी शामिल हुए हैं। ऋषि ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले रोहित सुचांती और एक अन्य कलाकार को भी इस सीजन में शामिल किया गया है, जो दर्शकों के बीच नई जान फूंकेंगे।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुराने और नए कलाकार एक साथ नजर आए। वीडियो में हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने बताया कि 25 साल पहले शुरू हुई यह जर्नी अब नई पीढ़ी के साथ आगे बढ़ेगी।फैंस इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं और 29 जुलाई से शुरू होने वाले इस टीवी के सबसे बड़े रिएनकैप्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के उस ऐतिहासिक एपिसोड की कहानी, जिसने पूरे देश को रुला दिया था