Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अपने दूसरे सीजन में दर्शकों को नई उत्सुकता और खास मेहमानों के साथ रोमांचित कर रहा है। अब इस शो में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के जाने-माने कारोबारी बिल गेट्स कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। यह टीवी शो इतिहास रचने जा रहा है, क्योंकि बिल गेट्स जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेहमान पहली बार भारतीय धारावाहिक में दिखाई देंगे।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, बिल गेट्स तीन एपिसोड में दिखाई देंगे। 24 और 25 अक्टूबर को उनकी एंट्री होगी। शो के लेटेस्ट ट्रैक में बिल गेट्स और स्मृति ईरानी वीडियो कॉल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य के महत्व पर बात करते नजर आएंगे। यह ट्रैक सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं होगा, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य के प्रति संदेश देने पर केंद्रित है।
स्मृति ईरानी ने 2000 से 2008 तक चलने वाले पहले सीजन से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। दर्शकों की पसंद और टीआरपी में पहले सीजन की सफलता ने इसे टीवी इंडस्ट्री की यादगार प्रस्तुतियों में शामिल कर दिया। 2025 में लॉन्च हुए दूसरे सीजन ने जल्दी ही टीआरपी लिस्ट में टॉप स्थान हासिल कर लिया है।
बिल गेट्स
बिल गेट्स अपने फाउंडेशन के काम और समाज सेवा से जुड़े मुद्दों को शो में साझा करेंगे। यह कैमियो न केवल दर्शकों के लिए रोमांचक होगा, बल्कि उनके काम और सामाजिक संदेशों को भी उजागर करेगा।शो में पहले ही ‘कहानी घर-घर की’ की लोकप्रिय जोड़ी पार्वती (साक्षी तंवर) और ओम (किरण करमरकर) दिखाई जा चुकी है। अब अंतरराष्ट्रीय मेहमान बिल गेट्स के आने से शो की लोकप्रियता और दर्शक उत्सुकता और बढ़ जाएगी। यह कदम टीवी इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड और इतिहास रचने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन जल्द, 2-3 महीने में प्राइम वीडियो पर