मरनेवाले सभी भारतीय केरल के थे
मंगाफ, एजेंसियां। कुवैत की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 41 लोगों के मरने की खबर है औऱ इसमें 5 भारतीय शामिल हैं।
बताया गया है कि कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गयी है।
देश के सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, इस दुखद घटना में कम से कम 5 भारतीय भी मारे गए हैं। ये सभी केरल के निवासी बताये गये हैं।
इमारत में बड़ी संख्या में रहते हैं मलयाली
स्थानीय मीडिया ने बताया कि इमारत में मलयालम लोगों की बड़ी आबादी रहती है। कई लोग आग लगने के बाद इमारत से कूदने लगे, इससे भी मरने वालों की संख्या बढ़ी।
रसोई घर से फैली आग
जानकारी के मुताबिक आग पहले इमारत के निचले तल पर स्थित रसोई घर में लगी थी। इसके बाद वह धीरे-धीरे करके सभी तलों पर पहुंच गई।
इस इमारत का मालिक एक मलयाली व्यवसायी बताये जाते हैं। इधर, उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबा ने घटनास्थल का दौरा करने के दौरान रियल एस्टेट मालिकों पर नियमों का उल्लंघन और लालच करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि इन कारणों से ही यह घटना हुई। आग से झुलसे कई लोग अस्पताल में भर्ती किये गये हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी
मंत्रालय ने कहा कि इमारत में लगी आग में घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सा दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन आंग के कारण फैले चुके धुंआ के कारण इसमें पेरशानी हो रही है।
इसे भी पढ़ें
Kuwait Fire : कुवैत की आग में 41 की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, संभवत: सभी मृतक भारतीय