Kunal kamra:
मुंबई, एजेंसियां। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने विवादित बयान देने के बाद एक बैंकर से माफी मांगी है, जिसे उनके शो में शामिल होने के चलते पुलिस की जांच का सामना करना पड़ा। मुंबई पुलिस ने शो में मौजूद दर्शकों को नोटिस भेजा, जिसमें यह बैंकर भी शामिल था। पुलिस के समन के कारण उसे अपनी तमिलनाडु-केरल ट्रिप बीच में छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा।
Kunal kamra: कमरा ने मांगी माफी
कामरा ने ट्वीट कर बैंकर से माफी मांगते हुए कहा, “मेरा शो अटेंड करने की वजह से जो भी परेशानी हुई, उसके लिए माफी चाहता हूं। कृपया मुझे मेल करें ताकि मैं आपकी अगली भारत में कहीं भी वेकेशन स्पॉन्सर कर सकूं।”
Kunal kamra: मुंबई पुलिस ने कामरा को भेजा तीसरा समन
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने कामरा को तीसरा समन जारी कर 5 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया है। उनके खिलाफ मुंबई और ठाणे के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज हैं।
Kunal kamra: वरुण ग्रोवर ने किया समर्थन
कॉमेडियन और गीतकार वरुण ग्रोवर ने पुलिस के इस कदम पर तंज कसते हुए कहा कि “दर्शकों को समन भेजने की बजाय पुलिस को खुद शो अटेंड करना चाहिए और जोक्स पर फैसला देना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें