Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई मैच में भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया। कुलदीप ने एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था।
कुलदीप यादव का प्रदर्शन
सुपर 4 मुकाबले में कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने परवेज हुसैन इमोन, रिशाद हुसैन और तंजीम हसन के विकेट चटकाए। इस मैच के बाद उनके एशिया कप में कुल विकेटों की संख्या 31 हो गई। जडेजा अब 29 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
रिकॉर्ड और आंकड़े
कुलदीप ने 11 वनडे मैचों में 19 और 5 टी20 मैचों में 12 विकेट लिए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके नाम 17 मैचों में 23 विकेट हैं।एशिया कप के सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम हैं, जिनके कुल 33 विकेट हैं।
रणनीतिक महत्व
कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन ने भारत को एशिया कप में रणनीतिक बढ़त दी है और उन्हें टीम के मुख्य गेंदबाज के रूप में मजबूती प्रदान की है। उनकी गेंदबाजी ने भारत के लिए लगातार सफलता सुनिश्चित की है। कुलदीप यादव ने भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बनाया, सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
इसे भी पढ़ें
हॉकी एशिया कप 2025: एशिया कप जीत पर मोदी ने कहा- हमारे खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छूते रहें