Kudmi protest:
रांची। कुड़मी समाज भी अपनी मांग और मुद्दे से पीछे हटने को तैयार नहीं है। कुड़मी एक बार फिर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। आदिवासी कुड़मी समाज ने कोटशिला में रेल टेका आंदोलन के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज, महिलाओं के साथ बदसलुकी, गिरफ्तारी एवं प्राथमिकी के विरोध में पुरूलिया में आठ अक्टूबर को एक बड़ी प्रतिरोध सभा का आयोजन किया है। इसमें आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो, जेएलकेएम प्रमुख एवं विधायक जयराम महतो सहित सभी दलों के कुड़मी सांसद एवं विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
8-9 नवंबर को रांची में कुड़मियों का सम्मेलनः
समाज दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन आठ एवं नौ नंवबर को रांची में करने जा रहा है। इसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इधर कुड़मी समाज की मांग को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिए टोटेमिक कुड़मी/ कुड़मी महतो समाज की बैठक रांची में जगदंबा मैरिज हॉल बूटी रांची में बुलाई गई है।
जिसमें समाज के कई लोग शामिल रहेंगे। यह जानकारी संयोजक शीतल ओहदार ने दी। बैठक में समाज आगे की रणनीति तय करेगा। कुड़मी समाज के लोगों को एसटी का दर्जा दिलाने को लेकर आगे और कौन-कौन से कदम उठाए जाएं, इसको लेकर भी पूरी चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें